नई दिल्ली: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के साथ फ्लाइट में बदसलूकी का मामला सामने आया है। सिंधु ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर पर शेयर की है। सिंधु इंडिगो की फ्लाइट से हैदराबाद से मुंबई आ रही थीं। सिंधु की शिकायत पर नोटिस लेते हुए इंडिगो ने मामले की जांच के लिए उनसे बात करने का समय मांगा है।
सिंधु ने इस मुद्दे को उठाते हुए लिखा, मैं क्षमा चाहती हूं, लेकिन मेरी मुंबई की ये यात्रा बहुत बुरी रही। मैं जब 6E 608 फ्लाइट से मुंबई की यात्रा पर थी तो ग्राउंड स्टाफ के मेंबर का व्यवहार मेरे प्रति बहुत ही बुरा और खराब था। सिंधु ने लिखा, जब ग्राउंड मेंबर अजितेश को फ्लाइट की एयर होस्टेस आशिमा ने समझाने की कोशिश की, कि वह अपना व्यवहार पैसेंजर खास कर मेरे साथ सही तरीके से पेश आए तो उसने उसके साथ भी वैसा ही व्यवहार किया। मैं ये देखकर देखकर दंग रह गई।
'मैं ये कहना चाहती हूं कि अगर इस तरह के कर्मचारी इतनी रेपुटेड एयरलाइंस में काम करेंगे तो ये एयरलाइन अपनी प्रतिष्ठा को मिट्टी में मिला लेगा। सिंधु ने लिखा कि आप प्लीज मिस आशिमा से पूछिए वह पूरे मामले की जानकारी आपको विस्तार से देंगी।