A
Hindi News खेल अन्य खेल यामागुची को हराकर आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची सिंधु

यामागुची को हराकर आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची सिंधु

पी वी सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को हराकर आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

PV Sindhu- India TV Hindi Image Source : GETTY PV Sindhu

बर्मिंघम| गत विश्व चैम्पियन पी वी सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को हराकर आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए 16-21, 21-16, 21-19 से जीत दर्ज की। 

एक घंटे 16 मिनट तक चला मुकाबला जीतकर सिंधु दूसरी बार इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंची । अब उनका सामना थाईलैंड की छठी वरीयता प्राप्त पोर्नपावी चोचुवोंग से होगा। इससे पहले यामागुची के खिलाफ सिंधु का कैरियर रिकॉर्ड 10-7 का था लेकिन पिछले तीन मुकाबलों में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था। 

ये भी पढ़े - वैक्सीन भेजने के लिए क्रिस गेल ने भारत का किया धन्यवाद, पीएम मोदी का जताया आभार

सिंधु ने कहा ,‘‘मैं लंबे समय बाद उसके खिलाफ खेल रही थी। शायद आखिरी बार 2019 में खेली थी । उसने भी काफी अभ्यास किया था और यह अच्छा मैच था।’’ 

ये भी पढ़े - IND vs ENG : स्टोक्स ने बताया, इस कारण हर हाल में टीम इंडिया को हराकर जीतना चाहते हैं सीरीज

बता दें कि रियो ओलंपिक 2016 की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु आज तक ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप का टाइटल नहीं जीत पाई हैं। जिसके चलते उनके पास इस बार इस ख़िताब को अपने नाम करने का सुनहरा मौका है।