A
Hindi News खेल अन्य खेल रिटायरमेंट को लेकर पीवी सिंधु ने किया भ्रामक ट्वीट, जानें क्या है सच्चाई ?

रिटायरमेंट को लेकर पीवी सिंधु ने किया भ्रामक ट्वीट, जानें क्या है सच्चाई ?

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपने रिटायरमेंट को लेकर ऐसा ट्वीट किया जिसे देखकर एक भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है।

पीवी सिंधु, PV Sindhu, badminton, PV Sindhu retires, Olympic medal winner, PV Sindhu retirement, पीव- India TV Hindi Image Source : TWITTER PV Sindhu

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया जिसे लेकर एक भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। सिंधु ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा, ''मैं रिटायर हो रही हूं।'' 

हालांकि इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा सा मैसेज भी लिखा है जिसमें उन्होंने बताया कि वह बैडमिंटन के खेल से नहीं बल्कि उस डर, और नाकारात्मक सोच से रिटायरमेंट ले रही हैं जिससे वह पिछले काफी समय से परेशान हैं।

सिंधु ने अपने इस संदेश में लिखा, ''मैं लंबे से अपनी भावनाओं को सामने लाना चाहती थी। मैं इसे लेकर खुद में काफी संघर्ष कर रही। यह काफी गलत था, इसलिए मैंने अपने मन की बातों कों लिखने का फैसला किया है।''

उन्होंने कहा, ''मुझे पता है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप कंफ्यूज और हैरान हो जाएंगे। कोरोना महामारी के इस दौर में मेरी आंखे खोल दी है। मैं अपने सबसे ताकतवर विरोधी का सामना करने के लिए तैयार हूं। मैं अब किसी भी दवाब में खेलने के लिए तैयार हूं, पहले भी किया था फिर कर सकती हूं।''

सिंधु ने लिखा, ''मैं ऐसे वायरस लड़ रही थी जो दिखाई नहीं देता है। हम महीनों से घर पर हैं और जब भी बाहर जाते हैं तो सोचते हैं। इस दौरान कई दिल तोड़ने वाली कहानियां सुनकर मैं खुद से सवाल करने को मजबूर हो गई लेकिन डेनमार्क ओपन इस आखिरी आखिरी कड़ी था।''

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले यह खबर आई थीं कि सिंधु के अपने परिवार और कोच पुलैला गोपीचंद के साथ रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं और इसी कारण वह लंदन चली गई हैं।

हालांकि इसके बाद सिंधु ने इसे लेकर सफाई दी और कहा मेरे जीवन में सबकुछ ठीक चल रहा है। परिवार और कोच के साथ मेरा कोई विवाद नहीं है। मैं ट्रेनिंग के लिए कारण लंदन गई थी।