A
Hindi News खेल अन्य खेल संघर्षपूर्ण जीत के साथ इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंची पीवी सिंधू

संघर्षपूर्ण जीत के साथ इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंची पीवी सिंधू

मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधू ने पहला गेम गंवाने के बाद अच्छी वापसी की और एक घंटे 10 मिनट चले मैच में ओहोरी को 17-21, 21-17, 21-17 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 

PV Sindhu, Indonesia Open, Sports, Badminton - India TV Hindi Image Source : GETTY PV Sindhu

भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने बुधवार को इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में जापान की अया ओहोरी के खिलाफ तीन गेम तक चले मैच में संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की। मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधू ने पहला गेम गंवाने के बाद अच्छी वापसी की और एक घंटे 10 मिनट चले मैच में ओहोरी को 17-21, 21-17, 21-17 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 

इस जीत से सिंधू ने जापानी खिलाड़ी के खिलाफ अपने प्रभावशाली रिकॉर्ड को 11-0 पर पहुंचा दिया। पिछले सप्ताह यहां जापान की अकाने यामागुची से सीधे गेम में हारने के बाद सेमीफाइनल से बाहर होने वाली दुनिया में सातवें नंबर की सिंधू अगले दौर में जर्मनी की 23 वर्षीय शटलर यवोन ली का सामना करेगी। 

यह भी पढ़ें- माइकल क्लार्क ने दिखाया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को आइना कहा, 15 साल तक नहीं मिल पाएगा कोई बेदाग कप्तान

 

तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय और दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी ली के बीच यह पहला मुकाबला होगा। 

इस बीच एन सिक्की रेड्डी और ध्रुव कपिला की मिश्रित युगल जोड़ी क्योहेई यामाशिता और नारू शिनोया की जापानी जोड़ी से 7-21, 12-21 से हारकर पहले दौर से बाहर हो गयी।