A
Hindi News खेल अन्य खेल थॉमस और उबेर कप फाइनल में भारत की अगुवाई करेंगे सिंधू और श्रीकांत

थॉमस और उबेर कप फाइनल में भारत की अगुवाई करेंगे सिंधू और श्रीकांत

उबेर कप में महिला टीम की अगुवाई सिंधू करेगी जिसने पहले टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया था लेकिन बाइ अध्यक्ष हेमंत विश्व सरमा के दखल के बाद खेलने को राजी हुई।   

pv sindhu and srikanth kidambi to lead India in Thomas and Uber Cup final- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES pv sindhu and srikanth kidambi to lead India in Thomas and Uber Cup final

नई दिल्ली। विश्व चैम्पियन पी वी सिंधू और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत अगले महीने थॉमस और उबेर कप फाइनल में भारत की 20 सदस्यीय बैडमिंटन टीम की अगुवाई करेंगे। भारतीय बैडमिंटन संघ ने गुरूवार को यह जानकारी दी । विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता बी साइ प्रणीत ने घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया है। 

एकल में दारोमदार पारूपल्ली कश्यप और फार्म में चल रहे लक्ष्य सेन पर होगा। युगल में मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी और ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन को कृष्णा प्रसाद गारागा के साथ चुना गया है। 

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता बन सकते हैं शोएब अख्तर, पीसीबी से हो रही है चर्चा

उबेर कप में महिला टीम की अगुवाई सिंधू करेगी जिसने पहले टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया था लेकिन बाइ अध्यक्ष हेमंत विश्व सरमा के दखल के बाद खेलने को राजी हुई। 

टीम में दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल और राष्ट्रमंडल खेल कांस्य पदक विजेता अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी भी हैं । थॉमस कप में भारत ग्रुप सी में डेनमार्क , जर्मनी और अल्जीरिया के साथ हैं। उबेर कप में भारत ग्रुप डी में चीन, जर्मनी और फ्रांस के साथ है हालांकि 14 बार की चैम्पियन चीन ने अभी खेलने की पुष्टि नहीं की है। 

ये भी पढ़ें - भारत दौरे पर इंग्लैंड टेस्ट टीम में हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी, कोच सिल्वरवुड करेंगे बात

टीमें : 

थॉमस कप : किदाम्बी श्रीकांत, पारूपल्ली कश्यप, लक्ष्य सेन, शुभांकर डे, सिरिल वर्मा, मनु अत्री, बी सुमीत रेड्डी, एम आर अर्जुन, ध्रुव कपिला, केपी गारागा 

उबेर कप : पी वी सिंधू, साइना नेहवाल, आकार्शी कश्यप, मालविका बंसोड, अश्विनी पोनप्पा, पूजा डांडु, संजना संतोष, पूर्विषा एस राम, जे मेघना। 

डेनमार्क ओपन और डेनमार्क मास्टर्स : किदाम्बी श्रीकांत, साइना नेहवाल, लक्ष्य सेन, अश्विनी पोनप्पा, पी वी सिंधू, एन सिक्की रेड्डी।