A
Hindi News खेल अन्य खेल पी टी उषा और रंधावा बने जूनियर और सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चयन समिति के प्रमुख

पी टी उषा और रंधावा बने जूनियर और सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चयन समिति के प्रमुख

जूनियर समिति में सोमा विश्वास, आनंद मेंजेस, सतबीर सिंह, संदीप सरकारिया, सुनीता रानी, रीमा चंद्रन, जोसेफ अब्राहम, हरवंत कौर, एम डी वालसमा और कमाल अली खान भी हैं। 

PT Usha- India TV Hindi Image Source : TWITTER- @PTUSHAOFFICIAL PT Usha

नई दिल्ली| फर्राटा क्वीन पी टी उषा को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने जूनियर चयन समिति का प्रमुख बनाया है जबकि महान बाधा दौड़ एथलीट गुरबचन सिंह रंधावा सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष होंगे।

56 वर्ष की उषा ने एशियाई खेलों में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और चार गुणा 400 मीटर में कई पदक जीते हैं। वह 1984 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में 400 मीटर बाधा दौड़ में चौथे स्थान पर रही थी। 

वनडे में मौका पाने के लिए पृथ्वी शॉ को करना होगा इंतजार : वीवीएस लक्ष्मण

जूनियर समिति में सोमा विश्वास, आनंद मेंजेस, सतबीर सिंह, संदीप सरकारिया, सुनीता रानी, रीमा चंद्रन, जोसेफ अब्राहम, हरवंत कौर, एम डी वालसमा और कमाल अली खान भी हैं। 

विराट कोहली आईसीसी टी20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचे, रोहित को भी हुआ फायदा

वहीं सीनियर समिति में पूर्व मुख्य कोच बहादुर सिंह, बहादुर सिंह सग्गु, कृष्णा पूनिया, ज्योतिर्मय सिकदर, उदय प्रभु, प्रवीण जॉली और गोपाल सैनी होंगे। 81 वर्ष के रंधावा ने 1962 एशियाई खेलों में डेकाथलन में स्वर्ण जीता था और 1964 ओलंपिक में 110 मीटर बाधा दौड़ में पांचवें स्थान पर रहे थे।