A
Hindi News खेल अन्य खेल लॉकडाउन के बाद ऑस्ट्रेलिया में फिर शुरू होगा पेशेवर टेनिस मुकाबला

लॉकडाउन के बाद ऑस्ट्रेलिया में फिर शुरू होगा पेशेवर टेनिस मुकाबला

पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन सैम स्टोसुर कथित तौर पर इस सीरीज से जुड़ने के लिए तैयार हैं जो अगले हफ्ते से देश के अन्य शहरों में भी खेली जाएगी। 

Professional tennis, tennis, Australia, lockdown- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES tennis

ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ियों को मार्च के बाद पहली बार इनामी राशि के लिए चुनौती पेश करने का मौका मिलेगा जब इस सप्ताहांत सिडनी में यूअीआर प्रो सीरीज शुरू होगी। इस सीरीज में शीर्ष रैंकिंग वाली ऐश बार्टी के हिस्सा लेने की संभावना नहीं है क्योंकि वह अभ्यास पर ध्यान लगा रही हैं। 

पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन सैम स्टोसुर कथित तौर पर इस सीरीज से जुड़ने के लिए तैयार हैं जो अगले हफ्ते से देश के अन्य शहरों में भी खेली जाएगी। 

ऑस्ट्रेलिया के स्थानीय पुरुष और महिला खिलाड़ियों को इसमें प्रतिस्पर्धा का मौका मिलेगा और इसके अगस्त तक चलने की उम्मीद है। एलीट प्रतिस्पर्धी टेनिस अभी निलंबित है। 

अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट 31 अगस्त से खाली स्टेडियम में शुरू होगा जबकि मई से स्थगित हो चुके फ्रेंच ओपन के 27 सितंबर से खेले जाने की उम्मीद है।