कोरोना वायरस महामारी के बीच स्पेन से खेल जगत के लिए एक बड़ी खबर आई है। स्पेन में पेशेवर खिलाड़ियों को 4 मई से अपनी बेसिक ट्रेनिंग शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। इसमें फुटबॉलर भी शामिल हैं। कोरोना के कारण स्पेन में ला लीगा 12 मार्च से स्थगित है।
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा कि लॉकडाउन हटाने की ओर लिये गये फैसले में यह पहला कदम होगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन दो महीने में चार चरण में हटाया जायेगा। इस घोषणा से लीग के क्लब अपने टीम के सदस्यों के साथ व्यक्तिगत सत्र शुरू कर सकते हैं लेकिन ट्रेनिंग पर लौटने से पहले सभी खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट पास करना जरुरी होगा।
इसके अलावा मैदान पर एक बार में केवल 6 खिलाड़ियों को उतरने की इजाजत होगी। बता दें, कोविड-19 के कारण स्पेन में करीब 24,000 लोगों की मौत हो चुकी है और फिलहाल 1 लाख से ज्यादा लोग इस घातक वायरस की चपेट में हैं।
(With PTI Inputs)