A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस के चलते स्पेन में पेशेवर फुटबॉल अनिश्चितकाल के लिये निलंबित

कोरोना वायरस के चलते स्पेन में पेशेवर फुटबॉल अनिश्चितकाल के लिये निलंबित

पहले मैचों को 12 मार्च से दो सप्ताह तक स्थगित किया गया था लेकिन इनके सप्ताहांत में शुरू होने की कोई संभावना नहीं है क्योंकि स्पेन में यह महामारी लगातार फैल रही है। 

Football Ground- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Football Ground

ला लिगा और स्पेनिश फुटबाल महासंघ (आरएफईएफ) ने सामेवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये स्पेन में अगले नोटिस तक पेशेवर फुटबाल निलंबित रहेगा। ला लिगा और आरएफईएफ ने कहा कि शीर्ष दो डिवीजन के मैच तभी शुरू होंगे जब स्पेन की सरकार फैसला करेगी कि अब स्वास्थ्य को लेकर कोई खतरा नहीं है।

पहले मैचों को 12 मार्च से दो सप्ताह तक स्थगित किया गया था लेकिन इनके सप्ताहांत में शुरू होने की कोई संभावना नहीं है क्योंकि स्पेन में यह महामारी लगातार फैल रही है।

स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों संख्या 2000 से ऊपर पहुंच गयी है तथा वह इटली और चीन के बाद इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देश है। एएफपी पंत आनन्द आनन्द 2303 1906 मैड्रिड नननन