चेन्नई। पुनेरी पल्टन ने सोमवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के मैच में हरियाणा स्टीलर्स को 34-22 से मात दी। पुणे ने प्रत्येक हाफ में दो बार हरियाणा को ऑल आउट किया।
नितिन तोमर ने पुणे के लिए सात अंक हासिल किए जिसमें से पांच रेड और दो बोनस प्वाइंट थे। जी.बी. मोरे ने कुल छह अंक हासिल किए जिसमें चार रेड और दो टैकल अंक थे।
हरियाणा के लिए विकास खंडोला ने सात रेड और एक बोनस अंक के साथ कुल आठ अंक हासिल किए, हालांकि उन्हें दूसरे खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला।
हरियाणा ने अच्छी शुरुआत करते हुए 4-1 की बढ़त ले ली थी, लेकिन पुणे ने जबरदस्त वापसी करते हुए हाफ टाइम में स्कोर 15-9 से अपने पक्ष में कर लिया।
दूसरे हाफ में तोमर को चोट लगी, लेकिन पुणे के लिए अच्छी बात यह रही कि उनका मुख्य खिलाड़ी मैट से बाहर नहीं गया।
दूसरे हाफ में भी कहानी नहीं बदली और पुणे ने मैच पर अपनी पकड़ जारी रखते हुए हरियाणा को वापसी का मौका नहीं दिया।