प्रो कबड्डी लीग 2019: हरियाणा ने रोका दबंग दिल्ली का विजयी अभियान
प्रशांत कुमार राय और विकास कंडोला इस मैच में हरियाणा की टीम के जीत हीरो रहे, जिन्होंने 10-10 अंक लिए।
कोलकाता। हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पिछले आठ मैचों से जीतती चली आ रही दबंग दिल्ली को 47-25 से हराकर लीग में अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर दिल्ली के विजयी क्रम को रोक दिया। पीकेएल के इतिहास में हरियाणा की दिल्ली के खिलाफ आठ मैचों में यह छठी जीत है। इस जीत के बाद हरियाणा की टीम 13 मैचों में नौ जीत के साथ 46 अंक लेकर अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।
प्रशांत कुमार राय और विकास कंडोला इस मैच में हरियाणा की टीम के जीत हीरो रहे, जिन्होंने 10-10 अंक लिए।
मैच की शुरुआत में ही दूसरे मिनट में कप्तान धर्मराज चेरालथन और प्रशांत ने हरियाणा स्टीलर्स को अच्छी शुरुआत देते हुए दो अंकों की बढ़त दिला दी। हालांकि दिल्ली ने अहम अंक लेते हुए 10वें मिनट में 10-7 की बढ़त बना ली। लेकिन नवीन और अगले मिनट में विकास काले के टैकल के जरिए हरियाणा ने फिर से बढ़त बना ली।
मैच के 14वें मिनट में विकास कंडोला ने डू या डाई वाले रेड में और विनय ने 15वें मिनट में शानदार रेड के जरिए अंक लेकर हरियाणा स्टीलर्स को 15-11 से आगे कर दिया। इसके बाद रवि कुमार ने हाफ टाइम से पहले ही दिल्ली को ऑलआउट कर दिया और हरियाणा की टीम हाफ टाइम की समाप्ति तक 21-13 से आगे हो गई।
हाफ टाइम के बाद कंडोला ने अंक लेना जारी रखा और हरियाणा ने एक समय सात अंकों की बढ़त बना ली। इसके बाद 27वें मिनट में रवि और सुनील ने भी अंक हासिल किए, जिससे हरियाणा स्टीलर्स ने अपनी बढ़त कायम रखी।
मैच के 31वें मिनट में कंडोला ने दिल्ली को ऑलआउट करके स्टीलर्स को 14 अंकों की बढ़त दिला दी और उसका स्कोर 32-18 हो गया। दबंग दिल्ली की टीम ने कुछ अंकों के माध्यम से वापसी करने की कोशिश की, लेकिन हरियाणा ने उसे पाने नहीं दिया।
विकास काले ने अंतिम मिनट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंक लेकर हरियाणा स्टीलर्स को दबंग दिल्ली के खिलाफ शानदार जीत दिला दी।