A
Hindi News खेल अन्य खेल 'गोल्डन गर्ल' बनते ही प्रधानमंत्री मोदी और खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शानदार अंदाज में दी सिंधु को बधाई

'गोल्डन गर्ल' बनते ही प्रधानमंत्री मोदी और खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शानदार अंदाज में दी सिंधु को बधाई

सिंधु ने दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे गेमों में 21-7, 21-7 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

PV Sindhu, Indian Shuttler- India TV Hindi Image Source : PTI PV Sindhu, Indian Shuttler

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय बैडमिंटन स्टार पी.वी. सिंधु को बधाई दी है। इतना ही नहीं भारत के खेल मंत्री ने भी सिंधु को ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीत पर बधाई दी है। 

ओलम्पिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने रविवार को स्विट्जरलैंड के बासेल में बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे गेमों में 21-7, 21-7 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

सिंधु की इस ऐतिहासिक जीत के बाद मोदी ने ट्वीट किया, "प्रतिभा की धनी पी.वी. सिंधु ने एक बार फिर भारत को गौरवान्वित किया है। बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें बधाई।"

मोदी ने लिखा, "बैडमिंटन के प्रति उनका लगन और समर्पण प्रेरणादायक है। पी.वी सिंधु की सफलता खिलाड़ियों की पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।"

वहीं, खेल मंत्री रिजिजू ने सिंधु के स्वर्ण जीतते ही उन्हें बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, "बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनकर सिंधु ने इतिहास रच दिया है। भारत को सिंधु पर गर्व है। मेरी ओर से उन्हें ढेर सारी बधाई। सरकार ऐसे ही और चैम्पियन बनाने के लिए खिलाड़ियों को हर तरीके की सुविधाएं और सहायता देना जारी रखेगी।" 

इस जीत के साथ ही सिंधु विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। वह इससे पहले बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में वर्ष 2017 और 2018 में रजत तथा 2013 व 2014 में कांस्य पदक जीत चुकीं हैं और उनके पांच पदक हो गए हैं।