A
Hindi News खेल अन्य खेल नार्वे ने की कोरोना वायरस पर काबू पाने तक ओलंपिक नहीं कराये की मांग

नार्वे ने की कोरोना वायरस पर काबू पाने तक ओलंपिक नहीं कराये की मांग

एनआईएफ ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक को शुक्रवार को इस बाबत पत्र भेजा जिस पर इसके अध्यक्ष और महासचिव के हस्ताक्षर थे।

coronavirus,COVID-19,IOC,Norwegian Olympic Committee,Olympics,Thomas Bach- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Olympics

नार्वे ओलंपिक समिति (एनआईएफ)चाहती है कि तोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन तभी किया जाये जब दुनिया भर में कोरोना वायरस पर काबू पा लिया जाये। एनआईएफ ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक को शुक्रवार को इस बाबत पत्र भेजा जिस पर इसके अध्यक्ष और महासचिव के हस्ताक्षर थे। 

पत्र में लिखा था, ‘‘हमारी स्पष्ट सिफारिश है कि तोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन तब तक नहीं हो जब तक कोविड-19 से उत्पन्न् हुए हालात पर दुनिया भर में नियंत्रण नहीं कर लिया जाये। ’’ 

एनआईएफ ने कहा कि वह अपने देश में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। उसने कहा कि यह उसके खिलाड़ियों के लिये काफी चुनौतीपूर्ण समय है क्योंकि देश में सभी खेल गतिविधियों को बंद कर दिया गया है।