मेड्रिड| स्पेन की फुटबॉल लीग- ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर तेबास ने कहा है कि वह 12 जून से दोबारा सीजन शुरू होते देखना चाहते हैं। उन्होंने साथ ही स्पेन में फुटबॉल की वापसी के बाद होने वाले बदलावों के संकेत भी दिए। कोविड-19 से बचने के लिए पूरे देश में मार्च से लॉकडाउन लागू कर दिया गया था।
सभी जरूरी नियमों को लागू करते हुए ला लीगा अगले महीने से वापसी को तैयार है और तेबास ने कहा कि सीजन पूरा करने के लिए हर रोज मैच खेले जाएंगे।
डेली मेल की रिपोर्ट में तेबास के हवाले से लिखा है, "मैं नहीं जानता कि फुटबॉल कब लौटेगी। मुझे नहीं पता कि सबसे संभावित तारीख 19 जून है कि नहीं। मैं 12 जून से फुटबॉल शुरू होते देखना चाहता हूं। यह संक्रमण पर निर्भर है।"
उन्होंने कहा, "35 दिन तक रोज मैच होंगे।"
ये भी पढ़ें - कोरोना संक्रमण के बीच फुटबॉल लीग शुरू करने को प्रतिबद्ध हैं जर्मनी, इंग्लैंड, इटली और स्पेन
उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की वायरस संबंधी जांच होगी और सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।
उन्होंने कहा, "मैच से 24 घंटे पहले खिलाड़ियों की जांच होगी। मैच के दौरान जोखिम कम होगा।"