चांगझोउ (चीन)| क्वार्टर फाइनल में बी. साई प्रणीत की हार के साथ चीन ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। प्रणीत को शुक्रवार को वर्ल्ड नम्बर-9 इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका के हाथों 21-16, 6-21, 16-21 से हार मिली। यह मैच 55 मिनट चला।
इंडोनेशियाई शटलर की चुनौती को स्वीकार करते हुए प्रणीत ने पहले गेम में शानदार शुरुआत की और 21-16 से जीत दर्ज की लेकिन दूसरे गेम में वह कमजोर पड़ गए। उनके रिफलेक्सेस कम हो गए और नतीजा हुआ कि वह यह गेम 6-21 के भारी अंतर से हार गए।
तीसरे और निर्णायक गेम में प्रणीत ने वापसी की कोशिश की। एक समय वह 12-7 से आगे थे लेकिन इसी बीच उनका लय कहीं गुम हो गया, जिसका फायदा उठाते हुए सिरिसेना ने यह मैच 21-16 से जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने का श्रेय हासिल किया।