A
Hindi News खेल अन्य खेल US Open: क्वॉलीफायर्स के दूसरे दौर में पहुंचे प्रजनेश गुणेश्वरन

US Open: क्वॉलीफायर्स के दूसरे दौर में पहुंचे प्रजनेश गुणेश्वरन

विश्व में 156वें नंबर के गुणेश्वरन ने बुधवार की रात को विश्व में 232वें नंबर के कनाडाई खिलाड़ी को एक घंटे 37 मिनट तक चले मैच में 6-4, 7-6 से हराया।

<p>Prajnesh Gunneswaran advances to second round of us open...- India TV Hindi Image Source : GETTY Prajnesh Gunneswaran advances to second round of us open qualifiers

भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन ने कनाडा के ब्रायडन शनर को सीधे सेटों में हराकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वॉलीफायर्स के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

विश्व में 156वें नंबर के गुणेश्वरन ने बुधवार की रात को विश्व में 232वें नंबर के कनाडाई खिलाड़ी को एक घंटे 37 मिनट तक चले मैच में 6-4, 7-6 से हराया। इस 31 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी का अगला मुकाबला अमेरिका के ही क्रिस्टोफर इयुबैंक्स से होगा।

Ind vs Eng : जेम्स एंडरसन ने बताया, कैसे 39 साल की उम्र में भी करते हैं वह धारदार गेंदबाजी

गुणेश्वरन ने 2019 में इस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में जगह बनायी थी। तब वह पहले दौर में रूस के दानिल मेदवेदेव से हार गये थे। पुरुष एकल में भारत की उम्मीद अब गुणेश्वरन पर ही टिकी है क्योंकि सुमित नागल और रामकुमार रामनाथन पहले दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रहे थे। महिला एकल में अंकिता रैना भी पहले दौर में हार गयी थी।