A
Hindi News खेल अन्य खेल वनडे सीरीज में हार के बाद पोलार्ड ने खराब पिच को लेकर जताई नाराजगी

वनडे सीरीज में हार के बाद पोलार्ड ने खराब पिच को लेकर जताई नाराजगी

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज में मिली हार के बाद पिचों की गुणवत्ता पर नाराजगी जताई है।

Pollard expressed his displeasure over the bad pitch after the ODI series defeat- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Pollard expressed his displeasure over the bad pitch after the ODI series defeat

बारबाडोस। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज में मिली हार के बाद पिचों की गुणवत्ता पर नाराजगी जताई है। तीसरे वनडे में छह विकेट से मिली हार के बाद पोलार्ड ने कहा, "बारबाडोस आने पर मुझे लगा कि दोनों टीमें इस पिच पर संघर्ष करेगी और मुझे लगता है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह अस्वीकार्य है।"

उन्होंने कहा, "हम कोई बहाना नहीं दे रहे हैं। हम इस बात को स्वीकार्य करते हैं कि हमने अच्छे से बल्लेबाजी नहीं की। लेकिन मुझे नहीं लगता कि अंतर्राष्ट्रीय टीमों के लिए यह स्कोर ठीक हैं। सेंट लुसिया से यहां आना मेरे ख्याल से हास्यास्पद है।"

पोलार्ड ने कहा कि बेवजह खराब विकेटों पर खराब स्कोर के लिए खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया जाता है।