A
Hindi News खेल अन्य खेल एमएलएस की वापसी पर खिलाड़ियों ने रखा आठ मिनट 46 सेकेंड का मौन

एमएलएस की वापसी पर खिलाड़ियों ने रखा आठ मिनट 46 सेकेंड का मौन

अमेरिका में अफ्रीकी मूल के जार्ज फ्लॉयड की एक पुलिस अधिकारी के हाथों मौत के बाद विश्व भर में नस्लीय भेदभाव के खिलाफ ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान चल रहा है। 

Black Lives Matter, Inter Miami, major league soccer, MLS, Orlando City- India TV Hindi Image Source : GETTY Major League Soccer

अमेरिका में मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) की वापसी से पहले लगभग 200 खिलाड़ियों ने नस्लीय अन्याय के खिलाफ मैदान पर उतरकर आठ मिनट, 46 सेकेंड का मौन रखा। खिलाड़ियों ने काले रंग की टी शर्ट, काले रंग के दस्ताने और काले रंग के ‘फेसमास्क’ पहन रखे थे जिनमें ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लिखा हुआ था। 

उनकी शर्ट पर नस्लीय भेदभाव के खिलाफ कई तरह के नारे लिखे हुए थे। खिलाड़ियों ने मैदान के बीचों बीच पहुंचे और एक साथ अपना दाहिना हाथ ऊपर और बायां हाथ पीछे किया और लंबे समय तक इसी स्थिति में रहे। 

अमेरिका में अफ्रीकी मूल के जार्ज फ्लॉयड की एक पुलिस अधिकारी के हाथों मौत के बाद विश्व भर में नस्लीय भेदभाव के खिलाफ ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान चल रहा है। 

ओरलैंड सिटी और इंटर मियामी में कई अन्य खिलाड़ियों ने मैदान के बीच में एक घुटने के बल बैठकर इस अभियान का समर्थन किया। ओरलैंड के नानी ने इंजुरी टाइम के सातवें मिनट में गोल करके अपनी टीम को मियामी पर 2-1 से जीत दिलायी।