A
Hindi News खेल अन्य खेल खिलाड़ियों ने की हॉकी इंडिया के ऑनलाइन कोचिंग कोर्स की प्रशंसा

खिलाड़ियों ने की हॉकी इंडिया के ऑनलाइन कोचिंग कोर्स की प्रशंसा

कोर संभावित खिलाड़ियों को अपने ऑनलाइन सत्र की समीक्षा के लिये 36 घंटे मिले, जिसके बाद उन्होंने एक ऑनलाइन ‘एसेसमेंट’ परीक्षा दी जो एफआईएच नियम और दिशानिर्देशों पर आधारित थी। 

Players, Hockey India, online coaching course- India TV Hindi Image Source : TWITTER: @THEHOCKEYINDIA  Hockey India

नेशनल सीनियर टीम के खिलाड़ियों ने शनिवार को कहा कि हॉकी इंडिया के ‘बेसिक लेवल’ के कोचिंग कोर्स ने खेल के बारे काफी चीजें बतायी जिससे उन्हें मैदान पर बेहतर फैसले लेने में मदद मिलेगी। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के यहां स्थित केंद्र में मौजूद 32 सीनियर पुरूष और 23 महिला कोर संभावित खिलाड़ियों ने इस ऑनलाइन कोर्स में हिस्सा लिया जिसे ‘हाकी इंडिया कोचिंग एजुकेशन पाथवे’ का नाम दिया गया है जो पिछले साल शुरू हुआ था। 

कोर संभावित खिलाड़ियों को अपने ऑनलाइन सत्र की समीक्षा के लिये 36 घंटे मिले, जिसके बाद उन्होंने एक ऑनलाइन ‘एसेसमेंट’ परीक्षा दी जो एफआईएच नियम और दिशानिर्देशों पर आधारित थी। 

पुरूष और महिलाओं की यह परीक्षा क्रमश: 11 और 15 मई को हुई। पुरूष टीम के मिडफील्डर हार्दिक सिंह ने कहा कि सभी नियम और दिशानिर्देश सीखने से उन्हें बेहतर फैसले करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हाकी बहुत ही फुर्ती का खेल है। सेकेंड के अंदर कई चीज हो जाती हैं और कभी कभार सही फैसले लेने का हमारे पास ज्यादा समय नहीं होता। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘कोचिंग कोर्स के जरिये सभी नियमों को जानने से मुझे निश्चित रूप से मदद मिलेगी और साथ ही हमें पता होगा कि मैचों के दौरान कब वीडियो रैफरल लेने चाहिए। ’’ 

फॉरवर्ड रमनदीप ने कहा कि उन्हें खेल का इतिहास जानकर खुशी हुई। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सच में कोर्स में बहुत मजा आया। मैं लंबे समय से खेल रहा था लेकिन मैं खेल के इतिहास के बारे में इतना कुछ नहीं जानता था। हाकी भारतवासियों के लिये काफी अहम खेल है और हमारे लिये यह जानना बहुत ही महत्वपूर्ण रहा कि यह खेल कैसे शुरू हुआ और दुनिया भर में कैसे फैला। ’’ 

महिला टीम की गोलकीपर सविता ने कहा, ‘‘गोलकीपर होने के नाते, मुझे लगता है कि मेरे लिये हाकी से जुड़े सभी पहलुओं को जानना बहुत अहम है। ’’