A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना के कारण PGA ने रद्द की कई प्रतियोगिताएं, गोल्फर अटवाल-लाहिड़ी ने किया स्वागत

कोरोना के कारण PGA ने रद्द की कई प्रतियोगिताएं, गोल्फर अटवाल-लाहिड़ी ने किया स्वागत

कोविड-19 महामारी के कारण पीजीए टूर की कई प्रतियोगिताओं को रद्द करने के फैसले का भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी और अर्जुन अटवाल ने स्वागत किया है।

<p>कोरोना के कारण PGA ने...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES कोरोना के कारण PGA ने रद्द की कई प्रतियोगिताएं, गोल्फर अटवाल-लाहिड़ी ने किया स्वागत 

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के कारण पीजीए टूर की कई प्रतियोगिताओं को रद्द करने के फैसले का भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी और अर्जुन अटवाल ने स्वागत किया है। अटवाल पिछले एक दशक से भी अधिक समय से टूर में खेल रहे हैं जबकि लाहिड़ी 2015 से अमेरिका में खेल रहे हैं। कोरोना वायरस विश्व में लगातार पांव पसार रहा है और पीजीए टूर ने घोषणा की है वह अपनी सभी प्रतियोगिताओं को पांच अप्रैल तक स्थगित या रद्द कर रहा है। उसने चार अतिरिक्त प्रतियोगिताओं को भी रद्द करने का फैसला किया है।

लाहिड़ी ने इस पर ट्वीट किया, ‘‘यह परिवार के साथ समय बिताने का समय है। इस चुनौतीपूर्ण समय में हर कोई स्वस्थ और सुरक्षित रहे। ’’ उन्होंने इसके साथ ही कहा कि खिलाड़ियों और टूर से जुड़े लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।

भारत के एकमात्र पीजीए टूर विजेता अटवाल ने कहा, ‘‘यह कड़ा फैसला है लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि सभी खिलाड़ी इसका समर्थन करेंगे। यह हम सभी के लिये मुश्किल समय है और मुझे पूरा विश्वास है कि टूर और आयुक्त हम सभी के सर्वश्रेष्ठ हित में ही फैसला करेंगे।’’