A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना महामारी से प्रभावित फुटबॉल क्लबों की मदद करेगा पेरू फुटबॉल संघ

कोरोना महामारी से प्रभावित फुटबॉल क्लबों की मदद करेगा पेरू फुटबॉल संघ

दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल के प्रमुख अलेजांद्रो डोमिंगेज ने इस महीने की शुरूआत में फीफा से आपात बैठक बुलाने की अपील की थी जिसमें कोरोना महामारी से प्रभावित महासंघों के लिये वैश्विक कोष बनाने पर बात की जाये।

Football- India TV Hindi Image Source : @INDIANFOOTBALL/TWITTER Football

लीमा|| पेरू फुटबॉल महासंघ ने कहा है कि वह कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक प्रभाव झेल रहे अपने क्लबों की मदद के लिये लाखों डॉलर का एक कोष बनायेगा। महासंघ ने मंगलवार को एक बयान में कहा,‘‘ हमें इसके लिये अनुमति मिल चुकी है कि इस साल पहले और दूसरे दर्जे के क्लबों के विकास कार्यक्रम के लिये आवंटित कोष को इसमें लगाया जाये।’’

दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल के प्रमुख अलेजांद्रो डोमिंगेज ने इस महीने की शुरूआत में फीफा से आपात बैठक बुलाने की अपील की थी जिसमें कोरोना महामारी से प्रभावित महासंघों के लिये वैश्विक कोष बनाने पर बात की जाये।

पेरू फुटबॉल को उम्मीद है कि प्रतिस्पर्धायें दर्शकों के बिना जुलाई में शुरू हो जायेंगी। 

ये भी पढ़ें : कोलंबियाई सरकार ने किया एलान, जुलाई से पहले देश में नहीं होगा फुटबॉल मैच का आयोजन

बता दें कि विश्वभर में बढती कोरना महामारी के चलते सभी खेलों को रद्द या स्थगित किया जा चुका है। जिसमें सीस आल होने वाला टोक्यो ओलंपिक भी शामिल है। जिसे अगले साल 2021 तक के लिए स्थगित किया जा चुका है।