A
Hindi News खेल अन्य खेल ऑपरेशन के बाद पेले की स्थिति सामान्य, तेजी से तबीयत में हो रहा है सुधार

ऑपरेशन के बाद पेले की स्थिति सामान्य, तेजी से तबीयत में हो रहा है सुधार

पेले के रहते हुए ब्राजील ने 1958, 1962 और 1970 में विश्व कप जीता। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 92 मैचों में 77 गोल किये जो ब्राजील की तरफ से रिकार्ड है।  

Sports, pele, Football - India TV Hindi Image Source : GETTY Pele 
ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले की आंत से ट्यूमर निकालने के लिये किये ऑपरेशन के बाद स्थिति सामान्य बनी हुई है और उनकी बेटी केली नेसिमेंटो ने कहा कि वह धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं। उन्होंने इन रिपोर्टों पर टिप्पणी नहीं कि 80 वर्षीय पेले को फिर से आपात चिकित्सा कक्ष में भर्ती किया गया है। 
 
पेले का चार सितंबर को ऑपरेशन किया गया था। केली नेसिमेंटो ने अपने पिता के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है जिसमें उन्होंने कहा कि यह तस्वीर अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में उनके कमरे में अभी अभी ली गयी थी। 
 
 
उन्होंने कहा, ‘‘वह धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं और सामान्य स्थिति में हैं। इस तरह के आपरेशन के बाद इतनी उम्र के व्यक्ति की स्थिति में कभी कभी हल्का उतार चढ़ाव आता है। कल वह बेहद थकान महसूस कर रहे थे, लेकिन आज उन्हें अच्छा लग रहा है।’’ 
 
पेले के रहते हुए ब्राजील ने 1958, 1962 और 1970 में विश्व कप जीता। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 92 मैचों में 77 गोल किये जो ब्राजील की तरफ से रिकार्ड है।