A
Hindi News खेल अन्य खेल पीसीआई ने आईओसी के ओलंपिक रद्द करने के फैसले का स्वागत किया

पीसीआई ने आईओसी के ओलंपिक रद्द करने के फैसले का स्वागत किया

पीसीआई के महासचिव गुरशरण सिंह ने कहा, "पीसीआई अब इस समय लागू किए गए लॉकडाउन के बाद अपने अगले कदम की रणनीति बनाने की बेहतर स्थिति में होगी।

Tokyo Olympic- India TV Hindi Image Source : AP Tokyo Olympic

नई दिल्ली| भारतीय पैरालम्पिक समिति (पीसीआई) ने अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के टोक्यो ओलम्पिक-2020 को स्थगित करने के फैसले का स्वागत किया है।

पीसीआई ने कहा है कि यह खिलाड़ियों के लिए बड़ी राहत की बात है।

पीसीआई के महासचिव गुरशरण सिंह ने कहा, "पीसीआई अब इस समय लागू किए गए लॉकडाउन के बाद अपने अगले कदम की रणनीति बनाने की बेहतर स्थिति में होगी। एनपीसी भारत एनओसी भारत के साथ मिलकर आईओसी और टोक्यो ओलम्पिक की आयोजन समिति के खेलों को एक साल के लिए टालने के फैसले का स्वागत करती है।"

पीसीआई की अध्यक्ष दीपा मलिक ने पहले ही कहा था कि, "खिलाड़ियों का स्वास्थ शीर्ष प्राथमिकता है।"

टोक्यो ओलम्पिक/पैरालम्पिक खेलों के स्थगित करने का फैसला मंगलवार को आयोजन समिति के कार्यकारी बोर्ड और जापान की सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति के पूर्ण समर्थन के साथ लिया है।

आईपीसी एक बयान में कहा, "कोविड-19 के कारण पैरालम्पिक खेलों को स्थगित करना सही कदम है। इंसान की सुरक्षा और स्वास्थ हमेशा पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। और इस तरह की महामारी में इस तरह का खेल आयोजन कराना संभव नहीं है।"