नई दिल्ली। विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू सहित कुछ शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी 20 जनवरी से शुरू होने वाली आठ टीमों की प्रीमियर बैडमिंटन लीग के पांचवें चरण में शिरकत करेंगे।
नौ फरवरी को समाप्त होने वाले आगामी सत्र का आयोजन इस बार चेन्नई, दिल्ली, लखनऊ और बेंगलुरू में किया जायेगा। भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) की इस लीग का आयोजन स्पोर्ट्जलाइव द्वारा किया जाता है जिसकी कुल इनामी राशि छह करोड़ रूपये है और विजेता को तीन करोड़ रूपये का चेक मिलता है। किदाम्बी श्रीकांत की अगुआई वाली बेंगलुरू रैपटर्स ने पिछले चरण में ट्राफी अपने नाम की थी।
पिछले अन्य विजेताओं में हैदराबाद हंटर्स, चेन्नई स्मैशर्स, दिल्ली डैशर्स और हैदराबाद हाटशाट्स शामिल हैं। बाई अध्यक्ष हेमंत विश्व शर्मा ने कहा, ‘‘पीवी सिंधू विश्व चैम्पियन बनने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी जिससे बैडमिंटन में भारत की ताकत फिर से दिखायी दी।
साई प्रणीत ने भी 36 वर्षों के बाद पुरूष एकल पदक अपने नाम किया। पीबीएल का पांचवां चरण बैडमिंटन प्रशंसकों को इन चैम्पियन खिलाड़ियों को लाइव देखने का मौका प्रदान करेगा।’’ इक्कीस दिवसीय प्रतियोगिता की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार द्वारा की जायेगी क्योंकि स्टार स्पोर्ट्स इसका अधिकारिक प्रसारक होगा।