A
Hindi News खेल अन्य खेल मैदान पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं पॉल पोग्बा

मैदान पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं पॉल पोग्बा

टखने की चोट के कारण उन्हें दिसंबर में ही बाहर होना पड़ा था और बाद में कोरोना वायरस के कारण खेल गतिविधियां ठप्प पड़ गयीं। 

Paul Pogba, Manchester United, Premier League, Football, EPL- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Paul Pogba

मैनचेस्टर यूनाईटेड के स्टार फुटबॉलर पॉल पोग्बा ने कहा कि वह लंबे समय तक बाहर रहने के बाद अब मैदान पर वापसी के लिये बेताब हैं। फ्रांस की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे पोग्बा इस सत्र में यूनाईटेड की तरफ से केवल आठ मैच ही खेल पाये हैं। 

टखने की चोट के कारण उन्हें दिसंबर में ही बाहर होना पड़ा था और बाद में कोरोना वायरस के कारण खेल गतिविधियां ठप्प पड़ गयीं। पोग्बा ने यूनाईटेड पोडकास्ट में कहा, ‘‘मैंने अभ्यास शुरू कर दिया है। मैं लंबे समय तक बाहर रहकर परेशान हो गया हूं। अब मैं लगभग फिट हूं और टीम के साथ पूर्ण अभ्यास और खेलने के बारे में सोच रहा हूं। ’’ 

पोग्बा आखिरी बार पिछले साल 26 दिसंबर को मैदान पर उतरे थे। इसके बाद से वे कोई मैच नहीं खेल पाये हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘आप बुरा सोचते हैं लेकिन मैंने अपने करियर में कभी ऐसा नहीं सोचा, मैं चीजों को हमेशा सकारात्मक तौर पर लेता हूं। इससे मेरी वापसी की बेताबी अधिक बढ़ जाती है। और हां इससे यह भी पता चलता है कि मैं फुटबाल को कितना चाहता हूं। ’’