A
Hindi News खेल अन्य खेल हांगकांग ओपन के पहले ही दौर में हारे कश्यप, प्रणॉय ने दूसरे राउंड में बनाई जगह

हांगकांग ओपन के पहले ही दौर में हारे कश्यप, प्रणॉय ने दूसरे राउंड में बनाई जगह

परुपल्ली कश्यप को बुधवार को हांगकांग ओपन के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा है जबकि एच.एस. प्रणॉय दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल हुए हैं।

<p><span style="color: #333333; font-family: sans-serif,...- India TV Hindi एच.एस. प्रणॉय

कॉलून (हांगकांग): भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी परुपल्ली कश्यप को बुधवार को हांगकांग ओपन के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा है जबकि एच.एस. प्रणॉय दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल हुए हैं। पुरुष युगल वर्ग में सात्विक साइराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को भी हार का सामना करना पड़ा है। कश्यप को पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग ने 35 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-13 से मात दी। एंथोनी दूसरे दौर में हमवतन जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ेंगे जिन्होंने जापान के काजामुसा सकाई को 21-16, 21-13 से हराया। 

प्रणॉय डेनमार्क के आंद्रेस एंटोनेसेन की बाधा पार करने में सफल रहे। भारतीय खिलाड़ी ने डेनमार्क के खिलाड़ी को एक घंटे छह मिनट तक चले मैच में 21-14, 13-21, 21-19 से परास्त किया। प्रणॉय अगले दौर में भारत के ही किदाम्बी श्रीकांत से भिड़ेंगे। 

पुरुष युगल में सात्विक और चिराग की जोड़ी को डेनमार्क के माथियास बोए और कार्स्टन मोगेनसेन की जोड़ी ने 46 मिनट में 21-19, 23-21 से हराया।