A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस महामारी के कारण पेरिस मैराथन किया गया रद्द

कोरोना वायरस महामारी के कारण पेरिस मैराथन किया गया रद्द

आयोजकों ने कहा कि उन्होंने हाल में इस रेस को नवंबर में आयोजित करने की कोशिश की लेकिन यात्रा पाबंदियों के कारण इसे कराना संभव नहीं था।

Paris marathon, corona virus epidemic- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Marathon

पेरिस मैराथन के आयोजकों ने बुधवार को कहा कि नयी तारीख को ढूंढने के लगातार प्रयासों के बावजूद कोरोना वायरस के कारण इसे रद्द कर दिया गया। इस मैराथन का आयोजन पहले अप्रैल में होना था लेकिन फिर इसे अक्टूबर में कराने का फैसला किया गया। 

आयोजकों ने कहा कि उन्होंने हाल में इस रेस को नवंबर में आयोजित करने की कोशिश की लेकिन यात्रा पाबंदियों के कारण इसे कराना संभव नहीं था।

आयोजकों ने बयान में कहा, ‘‘विदेश से आने वाले कई धावकों के लिये 14-15 नवंबर के लिये उपलब्ध कराना मुश्किल था, जिसे देखते हुए फैसला किया गया कि बेहतर यही होगा कि हम श्नेडर इलेक्ट्रिक मैराथन डि पेरस का आयोजन 2021 में करें। ’’ अब उनका ध्यान 2021 चरण की मैराथन पर होगा। 

इस साल की रेस के लिये पंजीकरण कराने वाले धावक स्वत: ही अगले साल की रेस के लिये पंजीकृत हो जायेंगे।