पेरिस मैराथन के आयोजकों ने बुधवार को कहा कि नयी तारीख को ढूंढने के लगातार प्रयासों के बावजूद कोरोना वायरस के कारण इसे रद्द कर दिया गया। इस मैराथन का आयोजन पहले अप्रैल में होना था लेकिन फिर इसे अक्टूबर में कराने का फैसला किया गया।
आयोजकों ने कहा कि उन्होंने हाल में इस रेस को नवंबर में आयोजित करने की कोशिश की लेकिन यात्रा पाबंदियों के कारण इसे कराना संभव नहीं था।
आयोजकों ने बयान में कहा, ‘‘विदेश से आने वाले कई धावकों के लिये 14-15 नवंबर के लिये उपलब्ध कराना मुश्किल था, जिसे देखते हुए फैसला किया गया कि बेहतर यही होगा कि हम श्नेडर इलेक्ट्रिक मैराथन डि पेरस का आयोजन 2021 में करें। ’’ अब उनका ध्यान 2021 चरण की मैराथन पर होगा।
इस साल की रेस के लिये पंजीकरण कराने वाले धावक स्वत: ही अगले साल की रेस के लिये पंजीकृत हो जायेंगे।