A
Hindi News खेल अन्य खेल पराग्वे में फुटबॉल दोबारा शुरू करने का कार्यक्रम हुआ स्थगित

पराग्वे में फुटबॉल दोबारा शुरू करने का कार्यक्रम हुआ स्थगित

टूर्नामेंट की शुरुआत शुक्रवार से होनी थी और इसे कम से कम 22 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Paraguay,football,sports- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES football

पराग्वे फुटबॉल संघ (एपीएफ) ने तीन क्लब में कोरोनावायरस का मामला पाए जाने के बाद फिर से शुरू होने वाले फर्स्ट डिवीजन सीजन को स्थगित कर दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डोक डी अक्टूबरे, गौरानी और सेन लोरेंजो क्लब में कई सारे कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीजन को स्थगित कर दिया गया है। इन क्लबों ने इस सप्ताह ही कोरोना टेस्ट किए थे।

एपीएफ ने एक बयान में कहा, "यह निर्णय बचाव को लेकर लिया गया है, जिसमें सभी लोगों के जीवन शामिल हैं और महामारी से निपटने के लिए वे राष्ट्रीय प्रयासों में अपना योगदान देते हैं।"

इसके अलावा एपीएफ ने फस्र्ट डिवीजन के सभी खिलाड़ियों, कोच और अन्य स्पोर्ट स्टाफ की भी जांच करने का आदेश दिया है।

टूर्नामेंट की शुरुआत शुक्रवार से होनी थी और इसे कम से कम 22 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।