A
Hindi News खेल अन्य खेल पंकज आडवाणी ने एशियाई बिलियड्र्स का खिताब बरकरार रखा

पंकज आडवाणी ने एशियाई बिलियड्र्स का खिताब बरकरार रखा

भारतीय स्टार पंकज आडवाणी ने आज फाइनल में अपने साथी बी भास्कर को आसानी से 6-1 से शिकस्त देकर एशियाई बिलियड्र्स चैंपियनशिप में अपने खिताब का बखूबी बचाव किया। इस जीत से आडवाणी 2017-18 के लिये मौजूदा भारतीय, एशियाई और विश्व चैंपियन भी बने रहे।

<p><span class="scayt-misspell-word"...- India TV Hindi पंकज आडवाणी 

यांगून (म्यांमा): भारतीय स्टार पंकज आडवाणी ने फाइनल में अपने साथी बी भास्कर को आसानी से 6-1 से शिकस्त देकर एशियाई बिलियड्र्स चैंपियनशिप में अपने खिताब का बखूबी बचाव किया। इस जीत से आडवाणी 2017-18 के लिये मौजूदा भारतीय, एशियाई और विश्व चैंपियन भी बने रहे। 

भारत की अमी कामिनी ने एशियाई महिला स्नूकर खिताब जीता। उन्होंने थाईलैंड की सिरीपापोर्न नुआथखमनज को 3-0 (49-11, 83-46, 72-24) से हराया। 
आडवाणी का यह एशियाई स्तर पर 11वां स्वर्ण पदक है। महाद्वीपीय बिलयड्र्स में उनके खिताब की संख्या सात पहुंच गयी है। 

आडवाणी ने पहला फ्रेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की और भास्कर को 24-100 (100), 102 (102)-6, 101(83)-59, 100(94)-0, 101(96)-0, 102-40, 101(99)-51 से हराया।