A
Hindi News खेल अन्य खेल हाकी को बचाने के लिए पाकिस्तान को गंभीरता से विचार करना चाहिए: शहनाज

हाकी को बचाने के लिए पाकिस्तान को गंभीरता से विचार करना चाहिए: शहनाज

एंटवर्प :बेल्जियम: आयरलैंड के हाथों विश्व लीग सेमीफाइनल्स के प्ले आफ मैच में पाकिस्तान की शिकस्त के साथ टीम के 2016 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद हाकी कोच शहनाज शेख

हाकी बचाने के लिए पाक...- India TV Hindi हाकी बचाने के लिए पाक को गंभीरता होना चाहिए: शहनाज

एंटवर्प :बेल्जियम: आयरलैंड के हाथों विश्व लीग सेमीफाइनल्स के प्ले आफ मैच में पाकिस्तान की शिकस्त के साथ टीम के 2016 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद हाकी कोच शहनाज शेख ने आज कहा कि समय आ गया है कि खेल से जुड़े लोग राष्ट्रीय खेल को बचाने के लिए गंभीरता से काम करे।

मोहम्मद इमरान की अगुआई वाली पाकिस्तान की टीम आयरलैंड के हाथों 0-1 से उलटफेर का शिकार होकर अगले साल होने वाले रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही।

तीन बार की चैम्पियन पाकिस्तान की टीम ओलंपिक हाकी ही सबसे सफल टीमों में से एक है। उससे अधिक ओलंपिक खिताब भारत :आठ: और जर्मनी :चार: ने ही जीते हैं। जर्मनी के खिताबों में एक पश्चिम जर्मनी का खिताब भी शामिल है। अब पहली बार पाकिस्तान हाकी टीम ओलंपिक का हिस्सा नहीं होगी।

पूर्व कप्तान और ओलंपियन शहनाज ने कहा, यह पाकिस्तान हाकी के लिए बदतर है।

उन्होंने कहा, अगर आप गोल नहीं करोगे तो आप हार जाओगे। यह सामान्य सी बात है।

शहनाज ने कहा, पाकिस्तान में हमें अपने राष्ट्रीय खेल को बचाने के लिए गंभीरता से काम करना होगा।