A
Hindi News खेल अन्य खेल CWG 2018: भारतीय फ़ैंस चीख़ रहे थे इंडिया...इंडिया, इस पाकिस्तानी पहलवान ने सुना इनाम...इनाम, जाने फिर क्या हुआ

CWG 2018: भारतीय फ़ैंस चीख़ रहे थे इंडिया...इंडिया, इस पाकिस्तानी पहलवान ने सुना इनाम...इनाम, जाने फिर क्या हुआ

पहलवान मोहम्मद इनाम शनिवार को राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले पाकिस्तानी एथलीट बन गए. उन्होंने क्वार्टर फ़ाइनल में भारतीय पहलवान सोमवीर को हराया था

<p>Inam</p>- India TV Hindi Inam

पहलवान मोहम्मद इनाम शनिवार को राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले पाकिस्तानी एथलीट बन गए. उन्होंने क्वार्टर फ़ाइनल में भारतीय पहलवान सोमवीर को हराया था और फिर फ़ाइनल मुक़ाबला भी जीते. इनाम ने भारतीय पहलवान के ख़िलाफ़ अपनी जीत का राज़ अब बताया है.

इनाम ने बताय, ''सोमवीर पदक का प्रबल  दावेदार था. जब मैं रेसलिंग मेट की तरफ जा रहा था तो मैंने ध्यान दिया कि स्टेडियम में भारतीय दर्शकों की संख्या पाकिस्तानियों से कही कम है. वे अपने खिलाड़ी के लिए इंडिया, इंडिया चीख रहे थे. और तभी मैंने अपना मन बदल दिया. मैंने ख़ुद से कहा कि ये लोग इंडिया,इंडिया नहीं बल्कि इनाम, इनाम कह रहे हैं. इससे मुझे और आक्रामक होने में मदद मिली और मैं जीत गया. भारतीय पहलवान को हराने के बाद मुझे पता था कि अब मैं गोल्ड जीतकर कर ही रहूंगा.''

फाइनल में इनाम ने अफ़्रीकी चैंपियन विश्व के नंबर दो पहलवान बिबू को हराया था.