A
Hindi News खेल अन्य खेल चैम्पियंस लीग खिताब जीतने पर बोले लेवांडोवस्की कहा, 'सपना सच हुआ'

चैम्पियंस लीग खिताब जीतने पर बोले लेवांडोवस्की कहा, 'सपना सच हुआ'

ऐतिहासिक सीजन के बाद जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को 1-0 से हरा यूईएफए चैम्पियंस लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। जर्मन क्लब का यह छठा चैम्पियंस लीग खिताब है।

Champions League, Lewandowski, sports, football- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Champions League

यूईएफए चैम्पियंस लीग का खिताब जीतने वाली बायर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर रोबर्ट लेवांडोवस्की ने कहा है कि खिताब जीतने का उनका सपना अब सच हुआ है। ऐतिहासिक सीजन के बाद जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को 1-0 से हरा यूईएफए चैम्पियंस लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। जर्मन क्लब का यह छठा चैम्पियंस लीग खिताब है।

लेवांडोवस्की ने मैच के बाद पोलैंड टीवी से कहा, "वास्तव में मुझे इस टीम पर गर्व है, क्योंकि सफलता हासिल करने के लिए हमने कड़ी मेहनत की है।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रविवार को इस्टेडिया डा लुज में खेले गए इस फाइनल मैच में पीएसजी के पूर्व खिलाड़ी जो जर्मन क्लब की तरफ से खेल रहे थे-किंग्सले कोमैन ने 59वें मिनट में अपने क्लब म्यूनिख के लिए गोल कर दिया।

यहां से भी म्यूनिख ने अपनी बढ़त को दोगुना करने के मौके बनाए, लेकिन वो अंजाम तक नहीं पहुंच सके। अंत में पीएसजी ने भी काफी कोशिशें कीं, लेकिन वो गोल नहीं कर पाई।

लेवांडोवस्की ने कहा, "मैं नहीं जानता कि मैं क्या कहूं। हमने सफलता के लिए बहुत मेहनत की है और हम काफी वर्षों से इसे जीतने की कोशिश कर रहे हैं। हमने इतिहास रच दिया है। हमने पीएसजी को हराया लेकिन हमने चैंपियंस लीग के इस संस्करण में भी सभी मैच जीते। मुझे इस टीम पर और फुटबॉल खेलने पर गर्व है।"

स्ट्राइकर लेवांडोवस्की चैम्पियंस लीग 2019-20 में सबसे ज्यादा 15 गोल कर चुके हैं। उन्होंने बंदुेसलीगा लीग में भी सबसे ज्यादा 34 गोल दागे थे।

उन्होंने कहा, "मेरा सपना सच हुआ। मैंने इसके लिए काफी लंबे समय से मेहनत की थी। जब मैं बच्चा था, तभी इसे जीतना मेरा सपना था। इसे बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। मैच जीतने के बाद मैं भावुक हो गया और रोने लगा।"