A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरना वायरस : अमेरिकी तैराकी ने की तोक्यो ओलंपिक स्थगित करने की मांग

कोरना वायरस : अमेरिकी तैराकी ने की तोक्यो ओलंपिक स्थगित करने की मांग

अमेरिकी तैराकी ने यह पत्र ट्विटर पर डाला है। वहीं माइकल फेल्प्स को 28 ओलंपिक पदक दिलाने वाले कोच बाब बोमैन ने भी ओलंपिक स्थगित करने का समर्थन किया है ।   

USA Swimming,Tokyo Olympics 2020,Tokyo Olympics,Tokyo 2020,Swimming- India TV Hindi Image Source : PTI Swimming

अमेरिकी तैराकी ने अमेरिकी ओलंपिक और पैरालम्पिक समिति से तोक्यो ओलंपिक 2020 स्थगित करने का समर्थन करने का आग्रह किया है। अमेरिकी ओलंपिक और पैरालम्पिक समिति के मुख्य कार्यकारी सारा हिर्शलैंड को भेजे पत्र में तैराकी महासंघ के मुख्य कार्यकारी टिम हिंचे ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते तोक्यो ओलंपिक एक साल के लिये स्थगित करने की पैरवी की जानी चाहिये। 

अमेरिकी तैराकी ने यह पत्र ट्विटर पर डाला है। वहीं माइकल फेल्प्स को 28 ओलंपिक पदक दिलाने वाले कोच बाब बोमैन ने भी ओलंपिक स्थगित करने का समर्थन किया है । 

उन्होंने कहा ,‘‘ खिलाड़ियों के प्रदर्शन ही नहीं बल्कि इस समय उनकी मानसिक स्थिति को भी देखते हुए यही बेहतर होगा । ’’ 

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन जुलाई में होना है और ओलंपिक कमेटी ने अभी तक इसके आयोजन को स्थगित या रद्द करने का फैसला नहीं लिया है। जानलेवा बन चुकी कोरना वायरस का प्रकोप अगर कम नहीं हुआ तो आखिर में ओलंपिक के आयोजन को रद्द किया जा सकता है।