A
Hindi News खेल अन्य खेल अगले साल की शुरूआत में हो सकते हैं ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट

अगले साल की शुरूआत में हो सकते हैं ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट

टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने मंगलवार को कहा कि वे ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट अगले साल की शुरूआत में कराने को तैयार हैं। 

Olympic Rings- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Olympic Rings

टोक्यो| पिछले सप्ताह हुई जिम्नास्टिक स्पर्धा से उत्साहित टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने मंगलवार को कहा कि वे ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट अगले साल की शुरूआत में कराने को तैयार हैं। रविवार को हुई जिम्नास्टिक स्पर्धा में 22 रूसी, चीनी और अमेरिकी खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

कई हजार दर्शक भी इसे देखने के लिये मौजूद थे। टोक्यो ओलंपिक के ‘गेम्स डिलीवरी ’ अधिकारी हाइडमासा नकामूरा ने आनलाइन कांफ्रेंस में कहा कि वे मार्च में और टेस्ट टूर्नामेंट कराने की सोच रहे हैं। उन्होंने यह नहीं बताया कि ये किस रूप में होंगे और क्या इनमें जापान से इतर देशों के खिलाड़ी भी भाग ले सकेंगे।

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैच से कोहली के बाहर होने से हैरान नहीं है निक हॉकली, दिया ये बयान

उन्होंने कहा ,‘‘हम बात कर रहे हैं कि जापान सरकार और तोक्यो महानगर प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना वायरस महामारी से कैसे निपटा जा सकता है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘अगले साल की शुरूआत से हम काम शुरू कर देंगे और मार्च में टेस्ट टूर्नामेंट होंगे।’’ कोरोना महामारी के कारण तोक्यो ओलंपिक पिछले साल स्थगित कर दिये गए थे।