A
Hindi News खेल अन्य खेल जापान में ओलंपिक विरोधियों ने की खेलों को रद्द करने की मांग

जापान में ओलंपिक विरोधियों ने की खेलों को रद्द करने की मांग

प्रदर्शन में शामिल कुमिको सुडो को इस बात से नाराजगी है कि खेलों के लिये बुनियादी ढांचा खड़ा करने की कवायद में बेघरों से अस्थायी शिविर भी छीन लिये गए ।

Japan, Tokyo Olympic, Tokyo, Corona virus - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Tokyo Olympic

जापान में ओलंपिक स्थगित होने से भले ही कई निराश होंगे लेकिन एक छोटा सा समूह ऐसा भी है जो खेलों को रद्द करने की मांग कर रहा है । जापान में ओलंपिक खेल विरोधी इस समूह ने ट्वीट किया ,‘‘हम स्थगन नहीं चाहते ।हम चाहते हैं कि ये खेल रद्द हों ।’’ 

मंगलवार को खेल स्थगित किये जाने की घोषणा के कुछ मिनट बाद ही चंद प्रदर्शनकर्ता शहर के बीच जमा हो गए । इनमें से एक तोशियो मियाजाकी ने कहा ,‘‘ हम विभिन्न कारणों से हर महीने रैली कर रहे हैं । हमें खेलों के व्यवसायीकरण से चिढ है । हम तोक्यो ओलंपिक के खिलाफ हैं ।’’ 

तोक्यो स्थानीय प्रशासन के लिये काम करने वाले मियाजाकी ने कहा ,‘‘ कोरोना वायरस के कारण खेल स्थगित हो गए हैं लेकिन जापान के लोगों को दोबारा सोचना चाहिये कि क्या ओलंपिक कराना वाकई जरूरी है ।’ 

प्रदर्शन में शामिल कुमिको सुडो को इस बात से नाराजगी है कि खेलों के लिये बुनियादी ढांचा खड़ा करने की कवायद में बेघरों से अस्थायी शिविर भी छीन लिये गए । जापान में इन खेलों को ‘रिकवरी ओलंपिक’ कहा जा रहा है जिसके जरिये यह दिखाना चाहते हैं कि भूकंप , सुनामी और परमाणु रिसाव की त्रासदी झेलने के बाद भी देश ओलंपिक का आयोजन कर पाने में सक्षम है । 

कुछ लोगों का हालांकि यह मानना है कि यह पैसा तबाही झेल चुके लोगों के काम आना चाहिये था ।