लुसाने| अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस महामारी से हो रही आर्थिक परेशानियों से निपटने के लिये 80 करोड़ डॉलर का कोष बनाया है।
आईओसी अध्यक्ष थामस बाक ने कहा कि समिति ने कोरोना महामारी के आर्थिक दुष्परिणामों से निपटने के लिये 80 करोड़ डॉलर का कोष बनाया है। उन्होंने कहा,‘‘ इसके दो हिस्से हैं। 65 करोड़ डॉलर ओलंपिक स्थगित होने की लागत पर और 15 करोड़ डॉलर ओलंपिक आंदोलन की सहायता पैकेज के रूप में होंगे।’’
आईओसी के पास करीब एक अरब डॉलर का रिजर्व है।
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते सभी प्रकार की खेल गतिविधियाँ ठप्प पड़ी हुई हैं। जिसके चलते आईओसी ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जापान में इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक गेम्स को अगले साल जुलाई माह में शिफ्ट कर दिया है। इतना ही नहीं अगले साल 2021 में भी इन खेलों को टोक्यो ओलंपिक 2020 गेम्स के नाम से ही जाना जाएगा। जिसके चलते कुछ खिलाड़ियों को एक साल और तैयारी करने का जहां मौका मिला है बल्कि कुछ खिलाड़ियों की तैयारियों को बड़ा झटका भी लगा है। जबकि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब ओलंपिक खेलों को किसी महामारी के चलते स्थगित करना पड़ा है।