मुंबई। तीन बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की स्टेफनी राइस ने भारत में तैराकी अकादमी खोलने की घोषणा की है। स्टेफनी का तैराकी अकादमी खोलने का मकसद भारतीय तैराकों को 2028 ओलंपिक खेलों में पदक जीतने में मदद करना है।
स्टेफनी ने कहा, "भारत में काफी प्रतिभाशाली तैराक हैं। मेरा मानना है कि ओलंपिक में पदक जीतने के लिए विश्व स्तरीय ट्रेनिंग आवश्यक है। इसलिए मैं खुद की अकादमी खोलना चाहती हूं। मुझे लगता है कि मैं उच्चस्तरीय प्रशिक्षकों की अपनी टीम को ला सकती हूं और हम यहां खिलाड़ियों पर बड़ा प्रभाव छोड़ सकते हैं। हम एक मजबूत टीम तैयार कर सकते हैं।"
अकादमी एलीट तैराकी पर विशेष रूप से अपना ध्यान देगा, जो कि 13 साल से ऊपर के हैं और वे पहले ही किसी क्लब में ट्रेनिंग हासिल कर रहे हैं।