विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच पाए गए कोरोना पॉजिटिव
सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जोकोविच के साथ उनकी वाइफ येलेना जोकोविच भी कोरोना पॉजिटिव निकली हैं। नोवाक कोरोना से संक्रमित होने वाले तीसरे चौथे टेनिस खिलाड़ी हैं। इससे पहले बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव, विक्टर ट्रॉइकी और बोर्ना कोरिच भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।
नोवाक जोकोविच ने हाल ही में सर्बिया और क्रोएशिया में प्रदर्शनी प्रतियोगिता 'एड्रिया टूर' का आयोजन किया था जिसमें कई शीर्ष टेनिस खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने रविवार को खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी। इसके बाद बोर्ना कोरिच ने भी सोमवार को कहा था कि वह भी पॉजिटिव पाए गए हैं।
जोकोविच की पत्नी भी इस महामारी की चपेट में आ गयी है। जोकोविच ने एक बयान में कहा, ‘‘ हम बेलग्रेड पहुंचने के बाद तुरंत जांच कराना चाहते थे। मैं और येलाेना पॉजिटिव पाये गये जबकि हमारे बच्चे बीमारी से संक्रमित नहीं है।’’ कोरोना वायरस महामारी के बीच टूर्नामेंट के आयोजन और दूसरे देशों के खिलाड़ियों को लाने के लिए जोकोविच की आलोचना हो रही है। नोवाक जोकोविच ने कहा कि वह 14 दिनों तक क्वॉरंटाइन में रहेंगे और उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों से माफी मांगी है।
गौरतलब है कि इन दोनों ही देशों में 'एड्रिया टूर' के टेनिस मैचों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया गया था। इसीलिए अब रोजोना टेनिस खिलाड़ियों के कोरोना से संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं। जोकोविच समेत अब तक कुल 4 टेनिस खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और अगले कुछ दिनों में ये आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है।