पेरिस: वर्ल्ड नंबर-2 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने गुरुवार को पेरिस मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। जोकोविक को बोस्निया हर्जेगोविना के दामिर झुमहुर के रिटायर्ड होने के बाद अंतिम-8 में जगह मिली। दामिर जब रिटायर्ड हुए तब वह 1-6, 1-2 से पीछे थे। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक दामिर ने पीठ में निचले हिस्से में चोट के कारण मैच बीच में छोड़ने का फैसला किया।
जोकोविक का अगले हफ्ते एटीपी रैंकिंग में पहले स्थान पर वापसी करना तय है। मौजूदा वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के राफेल नडाल के इस टूर्नामेंट में पेट की समस्या के कारण नाम वापस लेने के चलते जोकोविक एक बार फिर नंबर-1 की कुर्सी पर काबिज होंगे।
जोकोविक अगले दौर में क्रोएशिया के मारिन सिलिक से भिड़ेंगे जिन्होंने बुल्गारिया के ग्रीगोर दिमित्रोव को अंतिम-16 के दौर के मैच में (7-5), 6-4 से मात दी।