A
Hindi News खेल अन्य खेल चोटिल होने के बाद जोकोविच का अगला मैच खेलना मुश्किल

चोटिल होने के बाद जोकोविच का अगला मैच खेलना मुश्किल

चोट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ फिलहाल जो पता चला है, यह मांसपेशियों में खिंचाव है। मुझे पता नहीं है मैं इस से उबर (टूर्नामेंट के लिए) पाऊंगा या नहीं।’’ 

Novak Djokovic next match difficult after injury- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Novak Djokovic next match difficult after injury

मेलबर्न। दुनिया के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के नौवें ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने के अभियान को तीसरे दौर के मैच के दौरान शुक्रवार को मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण झटका लगा है। 

ये भी पढ़ें - ISL-7 : चेन्नइयन एफसी के सामने गोवा एफसी की कड़ी चुनौती

जोकोविच ने पांच सेट तक चले मुकाबले में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज के खिलाफ लगातार 17वीं जीत दर्ज करने के बाद कहा कि मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह शायद अगला मैच नहीं खेल सकेंगे। 

ये भी पढ़ें - चोटिल नेमार 4 सप्ताह तक बाहर, बार्सिलोना के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे मैच

चौथे दौर में उन्हें रविवार को मिलोस राओनिच का सामना करना है। मैच के दौरान चोटिल होने के कारण जोकोविच को चिकित्सकों की मदद लेनी पड़ी, जिसके लिए उन्होंने मेडिकल टाइम आउट लिया था।

चोटिल होने के बाद भी उन्होंने इस मैच को 7-6, 6-4, 3-6, 4-6, 6-2 से जीता। 

ये भी पढ़ें - विजय हजारे ट्रॉफी में शिखर नहीं बल्कि ये खिलाड़ी करेगा दिल्ली की कप्तानी

चोट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ फिलहाल जो पता चला है, यह मांसपेशियों में खिंचाव है। मुझे पता नहीं है मैं इस से उबर (टूर्नामेंट के लिए) पाऊंगा या नहीं।’’ 

राओनिच के खिलाफ अगले मैच के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि मैं कोर्ट में उतर पाऊंगा या नहीं।’’