A
Hindi News खेल अन्य खेल टेनिस: रोजर्स कप में नोवाक जोकोविक का विजयी आगाज

टेनिस: रोजर्स कप में नोवाक जोकोविक का विजयी आगाज

 पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 जोकोविक ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में बोस्निया के मिर्जा बासिक के खिलाफ जीत हासिल की। 

<p><span style="color: #626262; background-color:...- India TV Hindi नोवाक जोकोविक

मांट्रियल: अपने करियर के पांचवें रोजर्स कप खिताब को पाने के लक्ष्य से टेनिस कोर्ट पर उतरे सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविक ने विजयी आगाज किया है। पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 जोकोविक ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में बोस्निया के मिर्जा बासिक के खिलाफ जीत हासिल की। जोकोविक ने चोटिल दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी चुंग ह्यून के स्थान पर इस टूर्नामेंट में शामिल हुए बासिक को 6-3, 7-6 (7-3) से मात देकर अगले दौर में कदम रख लिया है। 

अपने करियर में 13 ग्रैंड स्लैम जीत चुके जोकोविक का सामना दूसरे दौर में कनाडा के पीटर पोलांस्की से होगा। 

इसके अलावा, पुरुष एकल वर्ग में खेले गए एक अन्य मैच में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले स्टार खिलाड़ी स्टान वावरिंका ने आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को 1-6, 7-5, 7-5 से मात दी।