A
Hindi News खेल अन्य खेल नोवाक जोकोविक ने की अमेरिका ओपन 2020 खेलने की पुष्टि

नोवाक जोकोविक ने की अमेरिका ओपन 2020 खेलने की पुष्टि

जोकोविच ने कहा,‘‘इतनी सारी बाधाओं और चुनौतियों के बीच यह फैसला आसान नहीं था। लेकिन दोबारा खेलने की कल्पना से मैं रोमांचित हूं।’’   

Novak Djokovic confirmed to play US Open 2020- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Novak Djokovic confirmed to play US Open 2020

बेलग्रेड। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने गुरूवार को कहा कि वह अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में भाग लेंगे। जोकोविच ने शुरूआत में अमेरिकी ओपन टेनिस संघ के कुछ कदमों की आलोचना की थी मसलन खिलाड़ियों की टीम की संख्या में कटौती करना ताकि कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा नहीं हो। 

जोकोविच ने कहा,‘‘इतनी सारी बाधाओं और चुनौतियों के बीच यह फैसला आसान नहीं था। लेकिन दोबारा खेलने की कल्पना से मैं रोमांचित हूं।’’ 

बता दें, इस टूर्नामेंट में शीर्ष खिलाड़ी रोजर फेडरर और राफेल नाडाल कोरोनावायरस के चलते हिससा नहीं ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में हिस्सा ना लेने से रोजर फेडरर के ग्रैंडस्लैम खिताबों के रिकॉर्ड की बराबरी के लिये नडाल का इंतजार और लंबा हो गया है। नडाल ने ट्वीट के जरिए अमेरिका ओपन में ना खेलने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘हालात काफी पेचीदा हैं और कोविड - 19 के मामले बढते जा रहे हैं। ऐसा लगता है कि हम इस पर काबू नहीं पा सके हैं।’’

उन्होंने कहा कि अमेरिकी ओपन नहीं खेलने का फैसला वह नहीं लेना चाहते थे लेकिन इन हालात में यात्रा नहीं कर सकते। महिला वर्ग में नंबर एक खिलाड़ी एशले बार्टी पहले ही नाम वापिस ले चुकी है। फेडरर भी घुटने के आपरेशन के कारण नहीं खेलेंगे। 

गौरतलब है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अमेरिकी टूर्नामेंट का मुख्य ड्रॉ 31 अगस्त से न्यूयार्क में शुरू होगा। अन्य खेलों की तरह टेनिस टूर्नामेंट भी कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से बंद पड़े हैं। फ्रेंच ओपन को मई से सितंबर तक खिसका दिया गया है जबकि विंबलडन 75 वर्षों में पहली बार स्थगित कर दिया गया।