A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना महामारी के बीच ला लीगा को रद्द करना कोई उचित फैसला नहीं – अध्यक्ष तेबास

कोरोना महामारी के बीच ला लीगा को रद्द करना कोई उचित फैसला नहीं – अध्यक्ष तेबास

ला लीगा के जेवियर तेबास ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि लीग के 2019-20 को रद्द करना कोई विकल्प नहीं है और कोरोनावायरस की स्थिति में सुधार होने के बाद वे विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

Football Stadium- India TV Hindi Image Source : AP Football Stadium

मेड्रिड| स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा के जेवियर तेबास ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि लीग के 2019-20 को रद्द करना कोई विकल्प नहीं है और कोरोनावायरस की स्थिति में सुधार होने के बाद वे विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। कोरोनावायरस के कारण स्पेन में अन्य क्षेत्रों की तुलना में फुटबॉल उद्योग काफी प्रभावित हुआ है और इसका अगला कदम स्वास्थ्य अधिकारियों पर निर्भर करेगा।

तेबास ने डिजिटल मीडिया के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, " सीजन को रद्द करना कोई विकल्प नहीं है। लेकिन हम कई विकल्पों का विचार कर रहे हैं, जैसे कि क्या होगा अगर हम इसे दर्शकों के बिना खेलते हैं और अगर यह मैच नहीं होता है तब क्या होगा। "

उन्होंने कहा, " हमें सभी संभावनाओं पर गौर करना होगा, लेकिन हम उस दिशा में काम नहीं कर रहे हैं, जहां सीजन को पूरा नहीं किया जा सकता। "

ये भी पढ़ें : COVID-19: जहां पैदा हुए उस अस्पताल को फुटबॉलर गेरेथ बेल ने दान में दिए 5 लाख पाउंड

तेबास ने कहा, " हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अगर खिलाड़ी दोबारा से अभ्यास करना शुरू करते हैं तो सर्वोत्तम स्वास्थ्य स्थिति मुहैया कराया जाए और हम साथ ही आर्थिक जोखिम को भी कम करना चाहते हैं यह एक स्वास्थ्य महामारी तो है है, लेकिन साथ ही यह आर्थिक महामारी भी है।"