A
Hindi News खेल अन्य खेल टोक्यो ओलंपिक के लिए कुश्ती क्वालीफायर्स की मेजबानी में नहीं होगा कोई बदलाव

टोक्यो ओलंपिक के लिए कुश्ती क्वालीफायर्स की मेजबानी में नहीं होगा कोई बदलाव

चीन का शिआन ओलंपिक क्वालीफायर्स का मेजबान होगा जबकि मोरक्को का अल जदीदा और हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट ओलंपिक क्वालीफायर्स की मेजबानी करेंगे। 

Tokyo, Tokyo Olympic, wrestling, wrestling- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES wrestling

यूनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने पुष्टि की है कि चीन, मोरक्को और हंगरी टोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिए मेजबान देश बने रहेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूडब्ल्यूडब्ल्यू का यह फैसला, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें आईओसी ने खेलों के लिए रेसलिंग क्वालीफिकेशन सिस्टम की अपडेट को अपनी मंजूरी दे दी है।

चीन का शिआन ओलंपिक क्वालीफायर्स का मेजबान होगा जबकि मोरक्को का अल जदीदा और हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट ओलंपिक क्वालीफायर्स की मेजबानी करेंगे। ये तीन क्वालीफायर्स टूर्नामेंट अगले साल मार्च में होंगे।

बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में विश्व क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट का आयोजन होना है, और यह खेलों में अंतिम बर्थ्स का निर्धारण करेगा।