A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोनावायरस के कारण अमेरिकी ओपन से निक किर्गियोस ने अपना नाम वापस लिया

कोरोनावायरस के कारण अमेरिकी ओपन से निक किर्गियोस ने अपना नाम वापस लिया

किर्गियोस ने ट्विटर पर पोस्ट किए अपने वीडियो में कहा, "मैं इस साल अमेरिकी ओपन में नहीं खेलूंगा। मुझे हालांकि काफी दुख है।"

Nick Kyrgios withdraws from US Open due to Coronavirus- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Nick Kyrgios withdraws from US Open due to Coronavirus

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार निक किर्गियोस ने कोरोना वायरस के कारण अमेरिकी ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि उनका यह फैसला कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले सैकड़ों और हजारों अमेरिकियों के सम्मान में लिया गया फैसला है।

किर्गियोस ने ट्विटर पर पोस्ट किए अपने वीडियो में कहा, "मैं इस साल अमेरिकी ओपन में नहीं खेलूंगा। मुझे हालांकि काफी दुख है। लेकिन मैं अपने साथी ऑस्ट्रेलियाई, जान गंवाने वाले सैकड़ों और हजारों अमेरिकी, आप सभी के लिए हट रहा हूं। यह मेरा फैसला है।"

इससे पहले, पूर्व वल्र्ड नंबर-1 और आस्ट्रेलियाई महिला टेनिस खिलाड़ी एश्लेग बार्टी भी अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गई थीं। अमेरिका ओपन का आयोजन न्यूयार्क में 31 अगस्त से 13 सितंबर तक होना है।