A
Hindi News खेल अन्य खेल New Zealand Open: बड़े उलटफेर का शिकार हुईं सायना नेहवाल, वर्ल्ड नंबर 212 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर

New Zealand Open: बड़े उलटफेर का शिकार हुईं सायना नेहवाल, वर्ल्ड नंबर 212 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर

झेई ने दूसरी सीड सायना को एक घंटे सात मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 21-16, 21-23, 21-4 से शिकस्त दी। 

New Zealand Open: बड़े उलटफेर का शिकार हुईं सायना नेहवाल, वर्ल्ड नंबर 212 से हारकर टूर्नामेंट से बाह- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES New Zealand Open: बड़े उलटफेर का शिकार हुईं सायना नेहवाल, वर्ल्ड नंबर 212 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर

ऑकलैंड (न्यूजीलैंड)। वर्ल्ड नंबर-9 और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारत की सायना नेहवाल को यहां न्यूजीलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर के एक बड़े उलटफेर मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-212 चीन की वांग झेई से हार का सामना करना पड़ा।

झेई ने दूसरी सीड सायना को एक घंटे सात मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 21-16, 21-23, 21-4 से शिकस्त दी। झेई और सायना पहली बार कोर्ट पर एक-दूसरे के आमने-सामने हुई थी। 

सायना के अलावा महिला एकल के पहले दौर में अनुरा प्रभुदेसाई को छठी सीड चीन की ली जुरेई के हाथों मात्र 20 मिनट में ही 21-9 21-10 से हार का सामना करना पड़ा। 

पुरुष वर्ग में विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता और युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को अपने मुख्य ड्रॉ के मुकाबले में मात खानी पड़ी। लक्ष्य को चीनी ताइपे के वांग जू वेई के हाथों 15-21, 21-18, 21-10 से शिकस्त खानी पड़ी। वेई ने एक घंटे आठ मिनट तक चले मुकाबले में लक्ष्य को हराया। 

हालांकि एचएस प्रणॉय ने सिंगापुर के लोह करीन येव को 37 मिनट में 21-15, 21-14 से हराकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। दूसरे दौर में प्रणॉय के सामने दूसरी सीड सिंगापुर के टॉमी सुर्गियातो की चुनौती होगी।