ऑस्ट्रेलिया को अगर 2027 में होने वाले रग्बी विश्व कप की मेजबानी मिल जाती है तो वह कुछ मैचों को न्यूजीलैंड के साथ साझा कर सकता है। रग्बी ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन हामिश मैकलेनन ने न्यूजीलैंड मीडिया से कहा कि ऑस्ट्रेलिया बोली लगाने के लिये अपने दस्तावेज अभी तैयार कर रहा है और उन्होंने विश्व कप के मैचों को साझा करने का विकल्प खुला रखा है जिसका मतलब इन दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करना होगा।
मैकलेनन ने बुधवार को स्काई टीवी से कहा, ‘‘हमारे दोनों देशों के संबंधों का लंबा इतिहास है और मैंने वास्तव में यह विकल्प खुला रखा है। मैं मैत्रीपूर्ण और सहयोगात्मक रिश्ते चाहता हूं। ’’
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने 1987 में पहले रग्बी विश्व कप की संयुक्त मेजबानी की थी। इसके बाद 2003 में भी संयुक्त मेजबानी की योजना थी लेकिन तब ऑस्ट्रेलिया ने अकेले इसका आयोजन किया था।
न्यूजीलैंड ने 2011 में अकेले विश्व कप आयोजित किया था। अगला विश्व कप 2023 में फ्रांस में होगा।