न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर सर रिचर्ड हेडली की दूसरे दौर की सर्जरी होगी क्योंकि कैंसर उनके लीवर तक फैल गया है। हेडली की पत्नी डियाने ने ये जानकारी देते हुए कहा कि लीवर में कैंसर होने के कारण हेडली को सर्जरी करानी होगी। हेडली के परिवार ने पिछले महीने खुलासा किया था कि इस क्रिकेटर की आंत में कैंसर होने के बाद ट्यूमर को हटाया गया था और कीमोथेरेपी के बाद उनके पूरी तरह से उबरने की उम्मीद है।
डियाने ने हालांकि सोमवार को इस 67 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर की स्थिति की ताजा जानकारी दी। उन्होंने कहा, इस हफ्ते रिचर्ड की आगे की सर्जरी होगी क्योंकि उनके लीवर में कैंसर का पता चला है। हेडली की बीमारी के संदर्भ में उनकी पत्नी ने कहा, चिकित्सकीय सलाह ये है कि ये अभी शुरुआती चरण में है और इसका ऑपरेशन किया जा सकता है।
दुनिया के महान तेज गेंदबाजों में से एक और टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज रिचर्ड हेडली ने 86 टेस्ट के अपने करियर में 22.29 की औसत से 431 विकेट चटकाने के अलावा दो शतक और 15 अर्धशतक से 27.16 की औसत के साथ 3124 रन भी बनाए थे। रिचर्ड हेडली की इन महान उपलब्धियों की सफलता से ही उन्हें 'सर' की उपाधि से सम्मानित किया गया था। अब हर कोई यही दुआ कर रहा है कि ये खिलाड़ी जल्द से जल्द ठीक हो जाए।