टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। इस ओलंपिक में भारत का यह पहला गोल्ड है। वहीं ट्रैक एंड फील्ड में भारत का 100 साल में यह पहला पदक है। 23 वर्षीय नीरज ने क्वॉलीफिकेशन राउंड में सबसे सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया था। उनका थ्रो 87.58 मीटर का था।
अभिनव बिंद्रा के बाद नीरज चोपड़ा पहले ऐसे एथलीट हैं जिन्होंने इंडिवीजुअल स्पोर्ट में स्वर्ण पदक जीता है। शूटर अभिनव बिंद्रा ने साल 2008 ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था।
नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल जीतने के बाद सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है। देखें ट्वीट्स