A
Hindi News खेल अन्य खेल पूरी तरह से फिट होने के लिए लंबे ब्रेक की जरूरत: साइना नेहवाल

पूरी तरह से फिट होने के लिए लंबे ब्रेक की जरूरत: साइना नेहवाल

साइना नेहवाल ने कहा है कि वो अगले महीने इंडिया ओपन के बाद तीन हफ्ते के ब्रेक के दौरान पूरी तरह से फिट होने की कोशिश करेंगी।

साइना नेहवाल- India TV Hindi साइना नेहवाल

टखने की चोट से उबर रही भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा है कि वो अगले महीने इंडिया ओपन के बाद तीन हफ्ते के ब्रेक के दौरान पूरी तरह से फिट होने की कोशिश करेंगी। साइना ने कहा, ‘मुझे इस टूर्नामेंट से पहले टखने में चोट लगी इसलिए मैं तीन हफ्ते बाद मैच खेल रही थी। टखने में सूजन थी। सुबह जब मैं अभ्यास कर रही थी तो थोड़ा दर्द था। टखने की चोट मुश्किल होती है क्योंकि इस पर आपकी मूवमेंट निर्भर करती है।’

साइना ने आगे कहा, ‘इंडिया ओपन के बाद मुझे 2-3 हफ्ते का समय मिलेगा। विश्व चैंपियनशिप के बाद जब मैं गोपी सर से जुड़ी तो मेरे पास पर्याप्त समय नहीं था, काफी सारे टूर्नामेंट थे और फिर ये चोट लगी। मैं अब भी उम्मीद के मुताबिक फिट नहीं हूं। अब भी काफी गति की जरूरत है, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने के लिए मुझे सर्वश्रेष्ठ फिटनेस की जरूरत होगी।’ 

लंदन 2012 ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने कहा कि वह ट्रेनिंग कर रहीं हैं लेकिन खेलते हुए खुद को मजबूत रखना होगा। शनिवार रात पीबीएल में मिशेल ली के खिलाफ पिछड़ने के बाद जीत दर्ज करने वाली साइना ने संवाददाताओं से कहा, ‘आपको इसके साथ खेलना होगा, आप आराम करते हुए इसके उबरने का इंतजार नहीं कर सकते। इसलिए मुझे पूरी ट्रेनिंग के लिए और समय की जरूरत है जिससे कि शीर्ष खिलाड़ियों के साथ खेल सकूं।

जब उनसे पूछा गया कि उन्हें चोट कब लगी? तो इसपर साइना ने कहा, ‘मुझे सितंबर के अंत में या अक्टूबर की शुरुआत में ये चोट लगी थी। ऐसा नहीं है कि मैं खेल नहीं सकती लेकिन फिर एक समय आता है जब मांसपेशियां दबाव उठाना बंद कर देतीं हैं और दर्द होने लगता है। नवंबर के अंत में मुझे काफी दर्द हो रहा था। मैं आराम नहीं कर पाई इसलिए मुझे समय की जरूरत है।’